गया।
आरपीएफ की टीम ने एक रेलकर्मी को संदिग्ध हालत में लोडेड देशी कट्टा के साथ गुरुवार की सुबह गया जंक्शन पर पकड़ा,जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस थाना के पास अग्रसारित किया गया है। उसके पैकेट से एक भूरे रंग का पर्स मिला हैं,जिसमें हावड़ा से नई दिल्ली तक का रेलवे का प्रिविलेज पास सहित एनपीएस कार्ड व सीनियर सेक्शन इंजीनियर टी आर डी आई/ कार्ड भी बरामद किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपने को रेलवे मंडल सियालदह के लक्ष्मीकांत पुर का सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीआरडी) बताया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अनवार शमी सिद्दीकी ने बताया कि उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह व टीम ने जंक्शन पर आई सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ( 02 2987) को सुरक्षित पास कराने के लिए गश्त लगा रहे थे। इस क्रम में ट्रेन के कोच संख्या- 5 से एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में तेजी से उतरकर जाते देखा। इस पर उसे रुकने को कहा गया तो वह तेजी से भागने का प्रयास किया। इस पर उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार रोशन व पता निवासी सरेन, थाना मखदुमपुर जहानाबाद बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर के दाहिने भाग में पैंट के अंदर रखें एक देशी कट्टा लोडेड हालत में बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त एक पिट्ठू बैग में कपड़े, खाने का सामान, डायरी व रेडमी और नोकिया के एक-एक मोबाइल बरामद हुआ है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now