WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा।
जिले में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 12 मरीजाें की मौत हो गई। वहीं 364 नए मरीज पाए गए है। इसमें ट्रू नेट में 143 एवं एन्टी जेन में 221 संक्रमित शामिल हैं। बुधवार को जिले में कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें आठ लोगों की मौत डोमचांच कोविड सेंटर में जबकि 4 लोगों की मौत राज शिशु क्लिनिक झुमरीतिलैया में इलाज के दौरान संक्रमित लोगों की हुई है। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1915 है जबकि अबतक 55 लोगों की मौत कोरोना से संक्रमित होकर हुई है। जिन मरीजो की मौत हो रही है। उनका ऑक्सीजन लेबल काफी कम होना बताया गया है। साथ ही लंग्स पूरी तरह से संक्रमित होने के कारण ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने की सरकारी स्तर पर जारी हर कोशिश असफल साबित हो रही है।
वहीं सरकारी अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्देशित दवाईया की मरीजो को उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि प्राईवेट स्तर पर उच्च स्तरीय अस्पतालों में मरीजो को बचाने के लिये रेमडेसिविर सहित अन्य इमरजेंसी दवाएं भी दी जा रही है। जिससे कईयो की जान भी बची है। ऐसे दवाईयो व इंजेक्शनो का फिलहाल जिले के कोविड अस्पतालो में प्रयोग नहीं हो रही है। इसके अलावा होम आईसोलेशन में रखे गयो मरीजो की उचित तरिके से इलाज नहीं होने के कारण वैसे मरीजो की हालत खराब हो रही है। साथ ही गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिये लाया जा रहा है। मरने वालो में वृद्ध के अलावा काफी संख्या में नौजवान भी शामिल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now