कोलकाता|
तृणमूल कांग्रेस ने हॉट सीट नंदीग्राम के भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी पर अपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है। तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आयोग को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि शुभेंदु अधिकारी क्षेत्र में बाहरी लोगों को एकत्र कर रहे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे मतदान में हिंसा फैलाना चाहते हैं। सांसद ने आयोग से तत्काल हस्तक्षेप कर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की है।
मालूम हो कि नंदीग्राम सीट से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है। वहीं भाजपा ने ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को वहां से उम्मीदवार बनाया है। इसके कारण पूरे देश की नजर नंदीग्राम पर है। बीते दिनों तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा था कि अधिकारी परिवार के लिए नंदीग्राम प्रतिष्ठा की सीट है। हर हालत में यहां से उसका बेटा शुभेंदु अधिकारी चुनाव जीतेगा। तृणमूल ने शुभेंदु पर दो जगहों से मतदाता होने का भी आरोप लगाया है।