चंडीगढ़।

संगरूर में सुनाम रोड पर मंगलवार की अहले सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार पर सवार 5 लोग जिंदा जल गए। मृतक सभी लोग पटियाला से एक शादी समारोह में भाग लेकर मोगा लौट रहे थे। मृतकों की पहचान लूंगा निवासी बलविंदर सिंह, कुलतार सिंह, कैप्टन सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पटियाला की तरफ से गलत दिशा में आ रही कार संगरूर के पास सुनाम रोड पर पुल के नीचे क्रॉस करते समय सामने से आ रही टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर फट गया और तेल कार पर गिरने से उसमें आग लग गई। घटना में कार में फंसे 500 लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका और वे सभी जिंदा जल गए। कार से आग के गोले निकलता देख राहगीर एवं आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जले शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।