रांची।
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य सलीमा टेटे व निक्की प्रधान को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की दोनों बेटियों को 50-50 लाख रूपए का चेक सहित 1-1 स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन सौंपा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने दोनों के लिए मनपसंद जगह पर 3000 वर्ग फुट में मकान बनवाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि खेल के दौरान हमारे खिलाड़ी और कोच के साथ कोई आकस्मिक घटना होती है,तो अस्पताल का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
सीएम सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों के जीवन यापन और जिंदगी जीने के लिए सरकार सपोर्ट करेगी। बिजली, सड़क विहिन इलाकों के बेटियां दुनिया में कमाल कर रही है, पर संसाधनों और इनके जरूरतों का ख्याल रखना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल एक्सपोर्ट सेंटर को धरातल पर उतारने का संकल्प सरकार ने लिया है, जहां बैडमिंटन सहित फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल के खिलाड़ियों के लिए सुविधा होगी। इसके अलावा डे-बोर्डिंग सेंटर में आने वाले खिलाड़ियों को 500 रूपए प्रति खिलाड़ी को दिया जाएगा।मौके पर खिलाड़ियों के माता-पिता ,खेल प्रशिक्षु, खेल मंत्री हाफिज हसन, जोबा मांझी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ,खेल सचिव अमिताभ कौशल, खेल निदेशक जिसान कमर सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।