चतरा। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों में लेवी मांगने व अफीम की खेती में संलिप्त नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो नक्सली समर्थकों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सिमरिया अनुमंडल के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि थाना क्षेत्र में चल रहे जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में माओवादी संगठन के नाम पर लेवी की माँग की जा रही थी और न देने पर कार्य को बाधित करने की धमकी दी जा रही थी। सूचना के आलोक में सिमरिया व लावालौंग पुलिस थाना द्वारा संयुक्त कार्यवाई की गई। कार्यवाई में बिहार राज्य के गया जिला के मोहलनीया गांव के थाना चकरबन्धा के रहनेवाले एक नक्सली समर्थक सुनेश यादव व माओवादियों को खाना पहुंचाने एवं अफीम की खेती में संलिप्त संतोष गंझू नामक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि लेवी के मांग की शिकायत के आलोक में 11 दिसंबर को इस संदर्भ में सिमरिया थाना कांड सं0 213/22 व धारा 385/387 भादवि एवं 17 (i) (ii) सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के क्रम में सुरेश यादव नामक नक्सली समर्थक को मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति मोबाईल के माध्यम से लेवी की माँग करता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया व्यक्ति पूर्व से ही नक्सल गतिविधी में शामिल रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि इसी क्रम में लावालौंग थाना क्षेत्र से एक अन्य नक्सली समर्थक संतोष गंझू (25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। जो नक्सलियों को खाना पीना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराता था। उन्होंने बताया कि संतोष गंझू नक्सलियों के सहयोग से अफीम कि खेती भी किया करता था। जिसे 12 दिसंबर को लावालौंग थाना कांड सं0 63/22, दिनांक 18/11/2022 धारा 17(i) (ii) सीएलए एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके है।