Palamu News: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के कसियाडीह मोड़ पर शुक्रवार सुबह 7.15 बजे घने कोहरे के कारण दर्दनाक घटना हो गई। जेपीएस यात्री बस और एक ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे तीन की मौत हो गई। और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए, जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सभी को स्थानीय नव जीवन अस्पताल तुंबागडा में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, प्रभारी थाना प्रभारी एसआई विश्वनाथ कुमार राणा, सुधीर सिंह, एसआई रामकुमार उपाध्याय, एएसआई राजीव रंजन, योगेश चंद्र वोपाई, एएसआई गणेश मुंडा, बसंत महतो पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया।

मृत ट्रक ड्राइवर की पहचान उतर प्रदेश के एटा जिले के कलुवा थाना अंतर्गत टोलो गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार (35) और सतबरवा थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव के रियायत मियां (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।बस का चालक भुषण कुमार पाण्डेय उम्र 40 वर्ष छपरवार,गढवा को बेहतर ईलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान कुडू के पास मौत हो गई।
बकोरिया के मो. अकबर, सुबोध कुमार, विपिन रवि ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद एएसआई राजीव रंजन दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बस चालक को बाहर निकाला। चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था, उसे सबल के सहयोग से निकाला गया। ट्रक खलासी अंकित कुमार का पैर कटकर अलग हो गया था। रियासत मियां अपनी पत्नी के साथ ताबर गांव से सवार होकर रांची इलाज कराने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार जेपीएस बस रांची जा रही थी , जैसे ही बस कसियाडीह मोड पर पहुंची, सामने से आ रहा ट्रक से बस की टक्कर हो गई, टक्कर से बस व ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद चीख पुकार से पूरा क्षेत्र दहल गया। कोहरा व कड़ाके की ठंढ के बावजूद सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई, घटना की सूचना पा कर सतबरवा पुलिस भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोग नारायण मेहता, अजीत पाण्डेय, अरविंद विश्वकर्मा,पवन विश्वकर्मा और पुलिस की मदद से करीब डेढ़ दर्जन घायलों को नव जीवन अस्पताल तुंबागडा में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक पुष्पेन्द्र तथा सतबरवा मुक्ता निवासी रियासत अंसारी की मौत हो गई, जबकि बेहतर ईलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान बस चालक भुषण कुमार पाण्डेय की मौत हो गई ।
घटना में मृतक रियासत अंसारी की पत्नी रोजनी बीबी 50 वर्ष मुक्ता, सतबरवा, फिरोज अंसारी 35 वर्ष मनातू,अंकित कुमार 23 वर्ष ईटा, थाना मिराती,जिला ईटा, उत्तर प्रदेश,जगरानी बाडा 42 वर्ष चियांकी ,रुपा कुमारी 24 वर्ष तुंबागडा, अजीत कुमार 38 वर्ष मेदिनीनगर घायल हैं। प्रभारी थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि अधिक कोहरा होने के कारण बस और ट्रक मे जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना के बाद दोनाें वाहनों के परखच्चे उड़ गये। दोनों ड्राइवर वाहन में फंस गए थे, जिन्हे मुश्किल से बाहर निकाला गया। ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हुई। एक बस यात्री ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।