खगड़िया। जिले के एनएच-31 पर आज सुबह हुए सड़क हादसे में तीन बाइक सवार लोगो की मौत हो गई। मृतको में गोगरी जमालपुर वार्ड नंबर 14 निवासी पप्पू पासवान के पुत्र पीयूष कुमार(18), पटना के मुसल्लापुर हाट निवासी बैंक कर्मी सकलदेव पासवान ने पुत्र आयुष कुमार और सहर्षा गांधी पथ निवासी शंकर चौधरी के पुत्र सुजल कुमार शामिल है। घटना मुफ्फसिल थाना इलाके में संसारपुर के पास हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनो में मातम है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि पीयूष और आयुष दोनों रिश्ते में ममेरे भाई थे जबकि सुजल पीयूष का दोस्त था। सुजल जमालपुर में शिवगंगा वस्त्रालय में काम करता था। वह जमालपुर में मामा राजेश चौधरी के घर पर रहता था। पीयूष नगर निकाय के दूसरे चरण में मां के नामांकन में भाग लेने के लिए ममेरे भाई आयुष को भी बुला लिया था।
बाइक सवार तीनों युवक नामांकन में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच बाइक चालक सेना की गाड़ी को ओवरटेक करने लगा और आर्मी के वाहन में जा टकराया। घटना में बाइक का पुर्जा-पुर्जा बिखर गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।