जहानाबाद। पशुओं के चारा लाने जा रहे ग्रामीण करंट वाली बिजली के तार के चपेट में आ गए, जिससे तीन लोगो की मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर को घोषी थाना क्षेत्र के खिरौटी गढ़ गांव में हुई है। पुलिस घटना की जांच कर तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद परिजनो में कोहराम है। मृतकों में उमेश बिंद, कारी देवी और एक अन्य महिला शामिल है।
जानकारी अनुसार तीनो लोग अपने पशुओं के चारा के लिए घास काटने जा रहे थे। इस क्रम में वे 440 वोल्ट क्षमता वाली बिजली के तार की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने आनन फानन में सबके इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सको ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। परिजनो का कहना है कि खिरौटी गढ़ के पास बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसमें करंट दौड़ रही थी। किसी ने भी बिजली तार पर ध्यान नहीं दिया और वे उसकी चपेट में आ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की है। इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि चाइनीज तार का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। इसके बावजूद जंगली जानवरो से बचाव के लिए एक किसान ने चाइनीज तार से खेत की घेराबंदी की है। विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मामले की जांच कर रही है। इसके बाद चाइनीज तार के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की जाएगी।