सिवान। जिले में डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी है। जानकारी अनुसार बधौली पंचायत की मुखिया के पति विश्वकर्मा बीन तथा उसके भांजे अमरजीत बीन की बुधवार की रात हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों शवों को अलग-अलग थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। इसको लेकर इलाके में तनाव है। इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार मुखिया ज्योति देवी के पति विश्वकर्मा एक आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था, उसके खिलाफ जिले के कई थाना में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। चार दिन पहले भी उस पर मारपीट करने तथा जान से मारने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। फरारी के दौरान ही उसकी हत्या कर दी गई। विश्वकर्मा का शव उसके पैतृक गांव बधौनी में मिला। जबकि उसके भांजे अमरजीत का शव एमएच नगर थाना क्षेत्र के कबिलपुर मोड़ के पास बरामद हुआ है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है।
दोहरे हत्याकांड की खबर के बाद बधौनी में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों ने विश्वकर्मा के शव को हुसैनगंज की पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया, तब डीएसपी जितेंद्र पांडेय वहां पहुंचे और उन्हें आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान ले गए। जबकि अमरजीत का शव को एमएच नगर पुलिस पहले ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।