दरभंगा। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक महिला पर तंत्र साधना कर एक बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के सोमवार स लापता एक बच्चे का शव मिलने पर ग्रामीणों ने पड़ोस की महिला को बिजली के पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इससे भी जब ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो उसे सार्वजनिक तौर पर निर्वस्त्र कर पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद भीड़ ने पीड़ित महिला के शरीर पर मृत बच्चे का शव रखकर उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को भीड़ के चंगुल से बचाकर डीएचएमसी में भर्ती कराया है। मामले की जांच चल रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर नारायणपुर के दरगाह टोल के गुलबीया देवी एवं श्याम चौपाल का ढाई साल का पुत्र आयुष सोमवार को दिन के करीब एक बजे लापता हो गया। काफी तलाश करने के बावजूद भी बच्चे का किसी प्रकार का सुराग नहीं मिला। बच्चे का शव घर के पास ही अर्धनिर्मित मकान में पड़ा हुआ था। इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे के शव के आसपास तंत्र विद्या का समान फैला था। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को भीड़ के चुंगल से आजाद करवाया और नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस मामले में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया या था, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य को कलेक्ट किया है।
एसएसपी ने बताया कि बच्चे की हत्या मामले में फिलहाल दो एफआईआर हुई है। एक बच्चे की हत्या की और दूसरा भीड़ तंत्र द्वारा महिला की पिटाई की। महिला की पिटाई मामले में 42 लोगों पर नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर वीडियो फोटो के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।