आरा।
बक्सर जिले के कड़सर गांव में राजपूत जाति के एक ही परिवार के तीन लोगों की बारी बारी से हत्या करने की घटना से समाज में आक्रोश भड़क गया है। 21 जुलाई को शिवनारायण सिंह की हुई हत्या के बाद बुधवार को दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोग कड़सर पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ।

मालूम हो कि कड़सर गांव में 21 जुलाई को शिवनारायण सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसके पूर्व 2013 में शिवनारायण सिंह के पिता कड़क सिंह और 2018 में उनके भाई अशोक सिंह की हत्या हुई थी। 2013 से 2021 तक सिलसिलेवार हुई हत्या को नरसंहार करार देते हुए दोनों संगठनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में उदासीनता बरते जाने पर राज्यव्यापी आंदोलन होगा।
बताया जाता है कि आरोपी चंद्रभानु दुबे एवं उसके गुर्गे के खौफ से पीड़ित परिवार दहशत के साए में जी रहा है। पीड़ित परिवार ने संगठन के नेताओं को बताया कि आरोपी पूरे परिवार का सफाया करने की धमकी दे रहा है। दोनों संगठनों की कड़सर गांव में एंट्री होने से वहां हलचल बढ़ गई है। इससे आने वाले दिनों में प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। दोनों संगठनों ने हत्या का आरोप चंद्रभान दुबे पर लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में हत्या का दौर चला है।