मधेपुरा। पारिवारिक विवाद में एक सनकी ने शुक्रवार की रात पत्नी की हत्या कर उसके सिर को अपने ससुराल पहुंचा दिया। इसके बाद अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम पुत्री की हत्या कर अपने दोनो नाबालिग पुत्रो को लेकर फरार हो गया। घटना जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर पंचायत की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित की मां को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्यारे की तलाश शुरू हो गई है। घटना को लेकर सनसनी है।

श्रीनगर थानाप्रभारी के अनुसार पंचायत निवासी मो. जिब्राइल पारिवारिक विवादो से परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद के कारण जिब्राइल ने पत्नी मुरसुदा खातून और डेढ़ साल की पुत्री जिया प्रवीण की सिर काटकर हत्या कर दी। पत्नी मुरसुदा खातून और डेढ़ साल की पुत्री जिया प्रवीण की सिर काटकर हत्या कर दी। उसके बाद घर में ही टेबल पर बच्ची के सिर को रख दिया। पत्नी के सिर को मधेपुरा थाना के भर्राही ओपी अंतर्गत मछभखडा गांव स्थित ससुराल के दो मीटर के दूरी पर सड़क पर बने पुलिया पर रखकर दिया। इसके बाद पांच वर्षीय पुत्र जीके और 12 वर्षीय पुत्र जिशान को लेकर फरार हो गया।
पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पति ट्रेन पकड़कर फरार हो गया है। घटनास्थल से खून से सनी पर्ची मिली है। पर्ची में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। हत्याकांड पर फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं घटना से इलाके में सनसनी है।