WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा)।
टोकलो थाना के लांजी गांव में गत चार मार्च को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए तीन पुलिसकर्मियों के मामले में पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार नक्सलियों में रामराई हांसदा, नेल्सन कंडीर, बिल्कन सामड़, सीताराम सामड़, रोशन बोदरा, सोरटो महली, सोमनाथ भूमिज, अशोक कुमार महतो, मंगल मुंडा और महादेव सिंह मुंडा के नाम शामिल है। नक्सलियों के पास से नौ मोबाइल फोन, दो बाइक , 25150 नकद रुपये और एक स्लीपिंग बैग बरामद किया गया है।
कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के बाद एसपी अजय लिंडा चाईबासा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में रामराई हांसदा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में हांसदा ने पुलिस को बताया कि भाकपा माओवादी के अनल दा उर्फ पति राम मांझी और महाराजा प्रमाणिक के कहने पर वह अपने सहयोगियों के साथ लांगी जाने वाले रास्ते में आईईडी बम को लगाया था। अगले दिन सुबह में चारों पुलिस बल का इंतजार कर रहे थे। एक अन्य सहयोगी पेड़ पर चढ़कर पुलिस बल की जानकारी ले रहा था। उसके बाद पुलिस को आता देख सहयोगियों की मदद से बैटरी के जरिए विस्फोट कर दिया। आईईडी विस्फोट में सुरक्षाबल घायल हो गए और उसके बाद ये लोग वहां से भाग निकले। पकड़े गए नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट करने के दौरान पुलिस बल पर निगरानी रखने, उसकी सूचना देने, मोबाइल मुहैया कराने और अन्य जरूरत के सामानों को सही समय पर पहुंचाकर माओवादियों को सहयोग करने की बात स्वीकार की है।
डीआईजी ने कहा कि पकड़े गए लोग माओवादी की बी टीम है। जो कि नक्सलियों का हथियार ढोने और विस्फोट करने में सहयोग करती है। ये लोग वर्दी नहीं पहनते हैं। जिस वजह से इन्हें गांव और जंगलों में घूमने में कोई कठिनाई नहीं होती है। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ 16 थानों में सी एल ए एक्ट, शस्त्र अधिनियम ,लेवी लेने, हत्या पुलिस पर हमला करने सहित अन्य मामले दर्ज हैं। डीआईजी ने बताया कि छापेमारी टीम में एसडीपीओ चक्रधरपुर सुधीर कुमार चंद्रशेखर प्रसाद प्रवीण कुमार सोहनलाल विल्सन गुड़िया सीआरपीएफ 197 बटालियन ,सीआरपीएफ 60बटालियन और जिला पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now