West champaran ।(bagaha)
भारत नेपाल सीमा सीमा पर ssb की टीम ने सोमवार की देर रात करोड़ों रुपए के चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । ssb के डी कंपनी की स्पेशल नाका टीम ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 3 किलो चरस बरामद किया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई गई है। गिरफ्तार तस्करों को टीम के सहायक सेनानायक अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को बाल्मीकि नगर पुलिस को सौंप दिया गया है।गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान नौरंगिया थाना क्षेत्र के विवेक कुमार एवं सेमरा थाना क्षेत्र के राजेश शाह के रूप में की गई है।
सहायक सेनानायक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से सिंडिकेट के खुलासे को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर बाल्मिकी नगर से बगहा जाने के फिराक में थे। इसी दौरान एसएसबी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाल्मीकि नगर बगहा मुख्य मार्ग के धोबहा पुल के समीप से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।