सहरसा।
शहर में आठवीं कक्षा के एक छात्र विक्रम कुमार का शव मंगलवार को मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने छात्र का शव शहर के तिरंगा चौक स्थित जेकेजे लॉज से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक विक्रम कुमार लॉज में अपने बड़े भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक के गले, चेहरा और पैर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए है। घटना से आक्रोशित लोगो ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। टायर जलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक छात्र के पिता शिव चंद्र मेहता ने बताया कि उसके दो बेटे लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। बड़ा लड़का एक शादी में भाग लेने घर आया, जबकि छोटा और मेधावी पुत्र विक्रम पढ़ाई के कारण लॉज में था। पिता ने रोते हुए बताया कि वे दूध बेचकर किसी तरह बच्चे को पढ़ा रहे थे। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव काे सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। टायर जलाए और हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। एसडीपीओ संतोष कुमार और सदर थानाध्यक्ष राजमणि लोगो को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। परिजनो का आरोप है कि छात्र की हत्यार सुनियोजित ढंग से की गई है।लॉज के सीसीटीवी से घटना को डिलीट किया गया है।