पूर्णिया। जिले के बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार देररात 1ः30 बजे हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। घटना में मारे गए सभी लोग तिलक समारोह से ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान। स्कार्पियो में कुल 11 लोगों सवार थे। हादसे में जान गंवाने वालों में सभी आपस में रिश्तेदार हैं। घटना में दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहें। मृतकों में गंगा प्रसाद यादव, तांडव लाल यादव, करण लाल यादव, रामकिशन यादव, अमरचंद यादव ,कालीचरण यादव, मानिक लाल शर्मा, गुलाबचंद लाल यादव व चालक शामिल है। वहीं घटना में सुभाष यादव व अंगद यादव अपनी जान बचाने में सफल रहें।
जानकारी अनुसार स्कॉर्पियों पर सवारा सभी लोग ताराबाड़ी गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। रात करीब 1.30 बजे कंजिया गांव में टर्निंग के पास गाड़ी सीधे पोखर में जा घुसी । जब तब उसपर सवार लोग कुछ समझ पाते की गाड़ी पूरी तरह से तालाब में समा चुकी थी। किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकले सुभाष यादव व अंगद यादव ने हल्ला मचाया मौके पर जेसीबी भी उपलब्ध ना होने के कारण जब तक स्कॉर्पियो को पानी से निकाला गया । सभी की मौत हो गई। रात होने के कारण बचाव व राहत कार्य चलाने में परेशानी हुई।
घटना के बाद शनिवार की सुबह स्कॉर्पियों के चालक का शव निकाला गया। घटना में जो दो लोग बचे हैं उनका रो रो कर बुरा हाल है वे भी पूरी तरह से बेसुध हो चुके हैं वहीं घटना को लेकर ताराबाड़ी सहित नुनिया गांव में मातम पसर गया है वही घटनास्थल कंजिया में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अहले सुबह से रौटा व अनगढ़ थाने की पुलिस सहित अंचलाधिकारी व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जूटी है।