.मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डकान का जहाज था
. जान माल के क्षति की सुचना आ रही है,घटनास्थल पर पुलिस राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है
साहिबगंज। साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकान लिमिटेड (डीबीएल) का जहाज आज सबेरे गरमघाट पर ट्रकों के चढ़ाने के क्रम में डगमगा गया। इससे उस पर लदे कई ट्रक गंगा किनारे पलट गए तो कुछ ट्रक गंगा नदी में समा गया। एक चालक के भी लापता होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह बताया जा रहा है।
डीबीएल कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि साहिबगंज से जहाज पर ट्रक चढ़ाया जा रहा था। इसी क्रम में तीन ट्रक चढ़ने के बाद चौथे ट्रक का टायर फट गया जिससे जोरदार धमाका हुआ और जहाज असंतुलित हो गया। इससे सभी ट्रक एक दूसरे पर पलट गए, लेकिन एक ट्रक गंगा में समा गया। गंगा में समाए ट्रक के ड्राइवर समसुद्दीन का पता नहीं चल रहा है। कंपनी लापता ट्रक ड्राइवर को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर रही है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है छानबीन
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत बचाव का काम आरम्भ कराया। मामले की छानबीन की जा रही है।मालूम हो कि कंपनी गंगा नदी पर पुल निर्माण का काम करा रही है। लापता चालक मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी के पिता का नाम हसमत मियां है। वह गोविंदपुर के फुफुआडीह का रहने वाला है। वह हाइवा संख्या एमपी 39 एच 2658 चलाता था। बताया गया है की घटना ओवर लोडिंग के कारण घटी।क्षमता से अधिक ट्रक लोडिंग करने के कारण जहाज डगमगा गया और कई ट्रक गंगा की गोद मे समां गये।जिस ट्रक चालक के डुबने कई बात की जा रही है वह ट्रक पर ही बैठा था।घटना स्थल पर गंगा की धार तेज और गहरी बताई गई है।
24 मार्च को भी हुई थी इसी तरह की घटना
इसी साल 24 मार्च की रात साहिबगंज से मनिहारी जा रहा जहाज गंगा नदी में डगमगा गया था। स्टोन चिप्स लदे छह ट्रक गंगा में समा गए थे। एनडीआरएफ ने कई दिनों के मशक्कत के बाद पांच ट्रक व दो शवों को गंगा नदी से निकाला था। इस मामले में मनिहारी थाने में मामला दर्ज हुआ था। उसकी जांच अब भी चल रही है। हादसे में पांच ट्रक जहाज से गंगा में गिर गए थे, जबकि नाै ट्रक जहाज पर ही पलट गए थे।
अनियंत्रित होने की वजह से डूबा जहाज
बताया जा रहा है कि पहली घटना में जहाज अनियंत्रित हो गया था और हादसा भी रात के वक्त हुआ था। मालूम हो कि झारखंड के साहिबगंज से बिहार के कटिहार में मालवाहक जहाजों के जरिए न चिप्स ( पत्थर) भेजे जाते हैं। उस दिन भी साहिबगंज घाट से करीब एक दर्जन लोड ट्रकों के साथ जहाज रवाना हुआ था, लेकिन अनियंत्रित होकर बीच नदी में पलट गया। इसमें एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी। सम्भव है की प्रशासन सरकार की मदद से एन डी आर एफ कई मदद ले सकता है।