खगड़िया। अपराधियों ने खगडिया के बंधन चौक में दिनदहाड़े घुसकर 40 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। इससे पूरे इलाके में हड़कंप है। पुलिस अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बैंक कर्मियों के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास छह नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ घुस आए। हथियारबंद अपराधियों को देखते ही बैंक में अफरा तरफी का माहौल बन गया। अपराधियों ने हथियारो के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहको को पहले बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर गार्ड को लहूलुहान कर दिया और बैंक से कैश लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। बैंक का सीसीटीवी फुटेज किसी के हाथ न लगे, इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। सीसीटीवी की मदद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई।
बैंक के मैनेजर अंजाद हुसैन ने बताया कि घटना के समय बैंक का कैश मिलाया जा रहा है। करीब 40 लाख की लूट हुई है। वहीं, घायल बैंक गार्ड बताया कि बैंक के अंदर घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर पकड़ लिया और उसकी रायफल तोड़ दी। इसके बाद पिस्टल के बट से मेरा सिर फोड़ दिया। इसके बाद सभी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने सभी के मोबाइल भी छीन ले गए। खबर मिलते ही सदर SDPO सुमित कुमार कई थानों की पुलिस के साथ बैंक पहुंचे है।और मामले की छानबीन कर रहे है।