पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच एनडीए घटक दलो के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। लोजपा और जदयू के बीच खाई और चौड़ी होती जा रही है। मंगलवार को आए जदयू के वरिष्ठतम नेता केसी त्यागी के बयान के बाद तल्खी और बढ गई है। त्यागी ने कहा कि जदयू का गठबंधन भाजपा के साथ है न कि लोजपा के साथ। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतिश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस रूख को भाजपा ने भी स्पष्ट किया है। इधर पलटवार करते हुए लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि त्यागी ने यह बताकर उनकी पार्टी पर उपकार किया है कि लोजपा-जयदू का गठबंधन कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति से लोजपा कभी पीछे नहीं हटेगी। अंसारी ने यह भी कहा कि बिहार को पहले स्थान पर ले जाने की योजना में जो भी पार्टी नेता चिराग पासवान के साथ रहेगा, लोजपा उसके साथ रहेगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now