Ranchi: राजधानी रांची के सिकिदिरी-हुंडरू फॉल पथ पर शनिवार को हुई एक सड़क हादसे में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस के पलटने से उसपर सवार एक शिक्षिका सहित करीब एक दर्जन बच्चें घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर की बतायी गई है। बताया जाता है कि शनिवार करीब एक बजे बस यूनिक प्रोग्रेसिव स्कूल तरवन कोडरमा की बस जो 50 बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल के लिए जा रही थी। डॉक्टर मोड़ के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस पलट गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकिदिरी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल बच्चोंं को अस्पताल भेजा। सभी बच्चें खतरे से बाहर बताए गए है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खिजरी विधायक राजेश कच्छप अन्य कार्यों को छोड़कर बच्चों से मिलने पहुंचे एवं हालचाल जाना। विधायक ने अस्पताल के डोक्टरों से घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए बात की।