15 लाख नकद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष मुंडा की हत्या का सौदा तय हुआ
Ranchi: माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या की सुपारी लेने वाला कुख्यात अपराधी बबलू पासवान सहित तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रातू थाना क्षेत्र का रहने वाला बबलू उर्फ नागेश्वर पासवान, पुंदाग ओपी क्षेत्र के हेहल रोड का रहने वाला पिंटू कुमार और हेहल निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो गोली, पांच मोबाईल, रेकी में उपयोग की गयी स्कार्पियों और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया एक बाइक बरामद किया गया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को बताया कि 26 जुलाई को रिंग रोड स्थित दलादली चौक स्थित फर्नीचर गार्डेन के पीछे माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने गत तीन अगस्त को तीन अपराधियों छोटू खलखो, बिनोद कुमार, अभिजित कुमार पाढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधी सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार किया। मामले में गिरफ्तार अपराधी बबलू पासवान के खिलाफ रांची और सिमडेगा जिले के अलग- अलग थाना में कुल 12 मामले दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि सुभाष मुंडा का छोटू के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दलादली मौजा स्थित 119 डिसमिल जमीन पर सुभाष मुंडा अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। इससे पहले भी 90 डिसमिल के प्लॉट पर सुभाष मुंडा ने अड़ंगा डाला था। इसके बाद छोटू कुजूर को उसे कम दाम में बेचना पड़ा था। परेशान होकर छोटू ने उनकी हत्या की योजना बनाई।
छोटू ने सुभाष मुंडा के व्यावसायिक पार्टनर विनोद कुमार से दोस्ती बढ़ाई और विवादित जमीन में आधी हिस्सेदारी का प्रलोभन दिया। इसके बाद विनोद ने अपने पार्टनर सुभाष की हर गतिविधि की जानकारी छोटू को देनी शुरू कर दी। इसके बाद छोटू ने कुख्यात अपराधी बबलू पासवान से संपर्क किया। बबलू से 15 लाख नकद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर सुभाष मुंडा की हत्या का सौदा तय हुआ। उसे चार लाख नकद और 6 डिसमिल जमीन एडवांस के तौर पर दिए गए। 26 जुलाई को बबलू ने दो शूटरों को भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या करा दी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now