दुमका।
बोलेरो सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह आलू व्यवसायी के चालक से 40 लाख रूपए लूट ली। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम बंगाल की ओर भाग गए। घटना मसानजोर थाना के झाझापाड़ा के पास की है। दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में दहशत है, जबकि पुलिस मामले की छानबीन व अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। पश्चिम बंगाल के आलू व्यवसायी उतम भगत दुमका और आसपास के इलाके में आलू सप्लाई का धंधा करता है। सामान्य दिनो की तरह ही ट्रक चालक निशाकर बागदी और क्लिनर पैसा लेकर व्यवसायी का घर सेतिया लौट रहा था। इस दौरान सफेद रंग के बोलेरो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक रूकवायी और दोनो के साथ मारपीट कर रूपए लूट लिए। मामले की सूचना मिलने पर आलू व्यवसायी भी दुमका पहुंचे है। इस मामले में ट्रक चालक और क्लिनर की भूमिका को भी संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वाहनो को चेकिंग जारी है। सीमावर्ती इलाको को सील किया गया है।
