Patna: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को नौवीं बार शपथ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि अब इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं है। हम भाजपा के साथ पहले भी थे और आज भी हैं। हम विकास को आगे बढ़ाएंगे। हम बिहार के हित में काम करते रहेंगे।
राजभवन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। हम एनडीए के साथ पहले भी थे, बीच में कुछ समय के लिए दूसरे के साथ चले गए थे। अब फिर से वहीं आ गए हैं। अब इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं है। मेरे साथ दो डिप्टी सीएम बने हैं और हम सब मिलकर सरकार को अच्छे से चलायेंगे।
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबे लोगों का साथ छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और उनके नेतृत्व में गठित राज्य की पांचवीं एनडीए सरकार को शुभकामनाएं दी है। सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि नई सरकार बनने के साथ बिहार को 15 महीनों के राहु-काल से मुक्ति मिली और 2020 के जनादेश का सम्मान हुआ।
उन्होंने आशा प्रकट की कि भाजपा की सकारात्मक संगत में लौट कर नीतीश कुमार 2005 की तरह सुशासन ( गुड गवर्नेंस) के नये प्रतिमान स्थापति करेंगे, डबल इंजन सरकार से विकास को गति देंगे, केंद्र से टकराव की प्रवृत्ति समाप्त करेंगे, बालू-शराब माफिया पर शिकंजा कसेंगे और सामान्य व्यवयायी से लेकर बड़े निवेशकों तक में सुरक्षा का विश्वास जगाने में सफल होंगे।
नई सरकार के गठन पर पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई
नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार में एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना ली है। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य की सेवा करेगी।