मधेपुरा। मुखिया पद के लिए नामांकन को आए एक नेता जी को भैंसा की सवारी करना महंगा पड़ गया। मामले का संज्ञान आते ही अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने नेताजी पशु क्रुरता अधिनियम के तहत खंड थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
जानकारी अनुसार इसराइन बेला पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अशोक कुमार मेहता भैंसा पर सवार होकर समर्थको के साथ कुमारखंड प्रखंड निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। फिर क्या था भैंसा पर सवार होकर आने का नाटक आकर्षण का केंद्र बन गया। मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से चलाया। मामले का संज्ञान में आते ही एसडीओ नीरज कुमार ने मुखिया उम्मीदवार के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।
आदेश के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने मुखिया उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। उल्लेखनीय हो कि मतदाताओं को रिझाने के लिए कई नेता अजीब अजीब हरकते करते है। लेकिन इस बार नेताजी को नाटक महंगा पड़ गया।