पटना। बिहार में स्थानीय प्राधिकार के कोर्ट से हुए एमएलसी चुनाव का मतगणना गुरूवार को संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही मतगणना शुरू हुआ और अपराह्न दो बजे तक अधिकांश जगहो के रिजल्ट आ गए है। भोजपुर-बक्सर स्थानीय प्राधिकार सीट से राजग के उम्मीदवार राधा चरण साह उर्फ सेठ जी विजय घोषित किए गए। राधा चरण साह ने निकत्तम प्रतिद्वंदी और महागठबंधन उम्मीदवार अनिल सम्राट को 1043 वोटो के भारी अंतर से पराजित कर दिया।
जबकि नवादा से निर्दलीय अशोक यादव ने राजद समर्थित उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा को 536 मतो के अंतर से हराकर बाजी मार ली। इसी तरह सीवान कोर्ट से राजद के विनोद जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान से 798 वोट से चुनाव जीत गए है। भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे है।
वहीं रोहतास कैमूर स्थानीय प्राधिकार कोर्ट में एनडीए उम्मीदवार संतोष सिंह ने बाजी मार ली। उन्होंने महागठबंन उम्मीदवार कृष्ण कुमार सिंह को 684 मतो के अंतर से पराजित कर दिया है। यहां चुनाव परिणाम की घोषणा होते हुए एनडीए खेमे में जमकर गुलाल उड़े। जबकि गया-जहानाबाद और अरवल स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में राजद के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने निवर्तमान एमएलसी और जेडयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 528 मतो से हरा दिया। कुमार नागेंद्र की जीत पर उनके समर्थक ढोल बाजे की धुन पर खुब थिरके।
पश्चिम चंपारण में राजद के ई. सौरभ कुमार को जीत का ताज मिला है। उन्होंने निकटत्तम प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अफाक अहमद को 763 मतो से शिकस्त दे दी। जदयू प्रत्याशी राजेश राम तीसरे स्थान पर रहे। छपरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ई. सच्चिदानंद राय ने राजद के सुधांशु रंजन को शिकस्त दिया है। पूरे बिहार में सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था। सारण में लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही थी लेकिन प्रथम वरीयता की मतगणना में ही हार जीत का निर्णय हो गया और भाजपा से निष्कासित होने के बाद भी उन्होंने जीत दर्ज की। पूर्णिया क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल कुल 5342 मतों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अब्दुस सुब्हान को मात देकर लगातार तीसरी बार विधान पार्षद चुने गए हैं । भाजपा प्रत्याशी को 8841 मान्य मतों में से 6943 वोट मिले हैं । जबकि राजद के अब्दुस सुब्हान को कुल 1601 वोट मिले । कांग्रेस उम्मीदवार तौसीफ अलाम को 182 मत मिले। पूर्वी चंपारण से स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह जीते। चुनाव मे महेश्वर सिंह को कुल 2356 वोट मिले वही राजद के बबलू देव को कुल 2139 वोट प्राप्त हुए है।
भागलपुर बांका विधान परिषद चुनाव में जदयू प्रत्याशी विजय कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी महागठबंधन एवं सीपीआई के प्रत्याशी संजय पराजित कर जीत हासिल कर लिया है। तीसरे स्थान पर पूर्व एमएलसी सह जदयू के विधायक मनोज यादव की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी रही। विजय कुमार सिंह को 2141, संजय यादव को 1750 और सिंपल देवी को 1141 मत हासिल हुए।