Nawada: नवादा के लाल सीमा सुरक्षा बल के आईजी विनय झा को शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में आयोजित सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री तथा राष्ट्रीय समारोह के मुख्य अतिथि अमित शाह ने विनय झा को मेडल देकर उनके विशिष्ट वीरता पूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। नवादा वासियों ने इसे जिले ही नहीं बल्कि बिहार का गौरव मानते हुए उन्हें बधाई दी है। उनका प्रेसिडेंट पुलिस मेडल का सम्मान नवादा सहित बिहार वासियों के लिए गौरव का विषय है ।खासकर नवादा के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कई जगहों पर मिठाईयां बांटकर विनय झा की इस सफलता के बाद उनके बेहतर जीवन की कामना की गई है।
सीमा सुरक्षा बल के आईजी बने विनय झा नवादा के गांधी इंटर स्कूल से पढ़ाई कर नवादा के ही कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र से स्नातक की पढ़ाई की थी ।1986 में वे सहायक कमांडेंट के पद पर सीमा सुरक्षा बल में योगदान किया था। लेकिन विनय झा के बेहतर कार्यों से प्रभावित होकर सरकार ने उन्हें काफी कम उम्र में सीमा सुरक्षा बल का आईजी बनाया था। उनके बेहतर कार्यों के लिए उन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। जिससे नवादा वासी काफी गौरवान्वित है ।
विनय झा को जम्मू कश्मीर में पदस्थापना के दौरान आतंकवादियों को ढेर करने सहित कई साहसिक कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक ने बेहतर सेवा मेडल के लिए चयनित किया था। संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति मिशन में बोसनिया तथा हर्जगोविंना में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था ।जिसके बल पर उन्हें सीमा सुरक्षा बल के बेहतर पदाधिकारियों में गिनती की जाती रही है ।आज उनके कार्यो ने उन्हें ऊंचा सफलता दिला कर नवादा वासियों को गौरवान्वित किया है।
विनय झा के पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव झा नवादा जिले के जाने-माने शिक्षाविद रहे हैं ।नवादा का सबसे बेहतर स्कूल गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य पद पर उन्होंने भी बड़ी ख्याति प्राप्त की थी ।विनय झा को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चयनित किए जाने के बाद उनके घर पर पहुंचकर छोटे भाई मनोज झा सहित अन्य परिवार को भी नवादा वासी बधाई दे रहे हैं। उनके कई सहपाठी तथा उनसे कनीय छात्र के साथ ही नवादा वासियों ने भी विनय झा की सफलता पर खुशी व्यक्त की है।
नवादा के सांसद चंदन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी ,वरीय अधिवक्ता मगन बिहारी शरण ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह , डॉ महेश कुमार, पूर्व सिविल सर्जन व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ विमल कुमार सिंह आदि ने भी विनय कुमार झा की सफलता को नवादा का गौरव बताते हुए उन्हें बधाई संदेश भेजा है।