Motihari: शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी और रोटरी लेक टाउन के प्रेसीडेंट नवनीत कुमार ने रविवार की सुबह फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलते ही नवनीत के भवानीपुर जिरात स्थित आवास पर सैकड़ो लोगो की भारी भीड़ जुट गयी। लोगो को सहसा विश्वास ही नही हो रहा था कि सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहने वाला हंसमुख नौजवान 30 वर्षीय नवनीत आज उनके बीच नही रहा। वह गत 4 दिन पूर्व ही रोटरी लेक टाउन का प्रेसिडेंट बना था। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मृतक नवनीत का मोबाइल गायब है।
सुबह जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो पूरे शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।वही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकीकात में जुटी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब दस बजे जब नवनीत की मां उसे जगाने के लिए उसके कमरे में गयी तो वो फंदे से लटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी । आननफानन में उसकी मां ने इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों व अगल बगल के लोगो को दी ।उसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
मृतक नवनीत की मां ने रोते हुए बताया कि उसका पुत्र कल रात किसी कार्यक्रम से देर से घर पर आया और सो गया। सुबह पांच बजे के करीब वो जगा और उसके बाद वो फिर सो गया । दस बजे के करीब जब उसकी मां उसे नास्ता करने के लिए जगाने गयी तो वो फंदे से लटक रहा था। उसके बाद अगल बगल के लोग आए और उसके शव को पंखे से उतारा गया। मृतक नवनीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके दोनों बड़े भाई विदेश में रहकर नौकरी करते है। मृतक नवनीत की शादी हो चुकी है,लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नही रहती है।
दोनों की राह अलग हो चुकी है और नवनीत के पिता की भी मौत पांच साल पहले बीमारी के कारण हो चुकी है। घर मे वह सिर्फ अपनी मां के साथ रहता था। वही इस संबंध में छतौनी थाना के एएसआई संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि आदर्श होटल के मालिक व रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवनीत ने आत्महत्या कर ली है । सूचना के बाद पहुंचे तो उनका शव फंदे से लटकता मिला है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।आत्महत्या के कारणो की जांच की जा रही है।