Samastipur News :- काशीपुर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में बुधवार दोपहर 11:30 बजे आठ हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से 15 लाख रुपए नकद और करीब 5 करोड़ रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। वारदात के वक्त बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया गया। बदमाशों ने सभी का मोबाइल भी छीन लिया।

बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार ने बताया कि पहले दो-तीन बदमाश खाता खुलवाने के बहाने बैंक में घुसे। वे दस्तावेजों की जानकारी ले रहे थे। तभी बाकी छह-सात बदमाश भी अंदर आ गए। सभी ने हथियार निकाल लिए और बैंक के काउंटर व लॉकर में रखे नकद और गहने लूट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा, एसपी संजय पांडे, एएसपी सुमित नगर और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू कर दी गई है। बैंक जिस बिल्डिंग में है, उसके नीचे कई दुकानें हैं। इसके बावजूद किसी को लूट की भनक तक नहीं लगी। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों को घटना की जानकारी मिली।तब तक बदमाश आराम से फरार हो गए।