बक्सर।

बंद पड़े एक स्कूल के सुनसान कमरे में एक युवक द्वारा नाबालिग किशोरी 16 वर्षीय से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी के परिजनो ने इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की है। दुष्कर्म की घटना को मंगलवार को अंजाम दिया गया। आरोपी युवक सुहैल मीर की तलाश में पुलिस जुटी है।
महिला थाना प्रभारी नीतू प्रिया ने बताया कि मंगलवार के दिन सुहैल पड़ोस की एक किशोरी को बहला फुसलाकर नजदीकी बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय में ले गया। वहां एक सुनसान कमरे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सुहैल के चुंगल से मुक्त किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनो को आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मालूम हो कि कोरोना के कारण स्कूल कई महीने से बंद है।