Madhepura: जिला के सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना गांव में सोमवार को अग लगने की घटना में दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। तेज पछुआ हवा के कारण आग आसपास के कई घरों में फैल गई। पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। दोनों बच्चे आग की तेज लपटों से घिर गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।आग लगने की घटना में करीब आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मृतकों में मुरलीगंज के तिनकोनमा गांव निवासी पवन साह का पांच साल का बेटा रिशु कुमार और सदर प्रखंड की रहने वाली सात साल की सुजेता कुमारी शामिल है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना सदर प्रखंड के सकरपुरा बेतौना पंचायत के बेतौना वार्ड-14 की है। बताया जाता है कि सोमवार को उमेश यादव के घर में अचानक आग लग गई।
घटना के समय घर में कोई भी बड़े सदस्य नहीं थे। सभी खेत में काम करने चले गए थे। केवल तीन बच्चे आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लगी गई। आग की लपटों को देखकर दोनों बच्चे आंगन में ही बने भूसा घर में छिप गए। जबकि उनके साथ मौजूद तीसरा बच्चा वहां से बाहर भाग गया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी दोनों बच्चे अंदर ही आग के बीच घिरे हुए हैं।
जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक एक ही परिवार का छह घर जलकर राख चुके थे। स्थानीय लोगों को लगा कि घर में कोई नहीं था। पर, जब आग पर काबू पाया गया तो दोनों बच्चे भूसा घर से बरामद हुए। बुरी तरह झुलसे दोनों ने दम तोड़ दिया था।हादसे की जानकारी मिलने पर सदर अंचलाधिकारी केशिका झा व भर्राही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।