चाईबासा । लायंस क्लब लावण्या के द्वारा मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में बुधवार को ड्रग्स जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रूबि गर्ग जी, पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल, रीजनल कोऑर्डिनेटर, (कोल्हान डिवीजन) एकजुट इंडिया में उपस्थित थी। मौके पर गर्ग ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों के बीच ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामो के बीच प्रकाश डाला ।
उन्होने बच्चों से नशा संबंधित पदार्थों से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रण लेने को कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों से अपने आसपास के परिवेश में भी जागरूकता फैलाने को कहा। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और इन्हें जागरूक करके ही हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के करीब 500 बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिल्पा गुप्ता जी ने सेमिनार को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन एवं अध्यक्षा शालिनी सर्राफ, उपाध्यक्ष नम्रता प्रकाश, सचिव श्वेता प्रकाश,ज्योति रुंगटा,पूनम रंजन, रुचि अग्रवाल, आरती मोदी, पल्लवी राठौर, मनीषा फिरोजीवाला, श्रद्धा गोयल उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण शालिनी सर्राफ एवं धन्यवाद ज्ञापन नम्रता प्रकाश के द्वारा दिया गया।