मधेपुरा। बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह गोली मारकर जदयू नेता प्रदीप कुमार साह 50 वर्ष की हत्या कर दी। वे जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुके थे। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। शव के साथ सड़क जाम करते हुए इलाके के प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया।

जानकारी अनुसार जदयू नेता प्रदीप सुबह अपने घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। गोली प्रदीप के सिर पर लगी , जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। जदयू नेता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने सड़क पर शव को रखकर विरोध जताते हुए करीब 4 घंटे तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी।
घटना के विरोध में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के इलाकों में गुस्साए व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस से शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुॅची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वान दिया।