बेगूसराय।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गाछी धाम के समीप गुरुवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई ,जबकि उनके आठ माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान नगर निगम क्षेत्र के वाजिदपुर निवास वीडीओ पासवान व उसकी पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जाम किया, जिसे प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने पहल कर समाप्त कराया।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों पति पत्नी अपनी बच्ची के साथ बाइक पर मोहन एधु स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे। वहां से लौटने के क्रम में पान गाछी धाम के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई ,जबकि बच्ची दूर जाकर नीचे गिर गई। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में जुटे आक्रोशित लोगों ने सड़क घेरकर यातायात ठप कर दिया। ट्रक में भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान चालक भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे बेगूसराय के अंचलाधिकारी और कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराते हुए जाम हटवाया। अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।