WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली।
अगस्त 2020 माह में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 86,449 करोड़ रूपए हुआ। बीते साल समान माह की तुलना में 88 प्रतिशत है। कुल संग्रहित राशि में सीजीएसटी 15,906 करोड रूपए, एसजीएसटी 21064 करोड रूपए, आईजीएसटी 42264 करोड रूपए, उपकर 7215 करोड रूपए एवं आयात पर संग्रहित 673 करोड रूपए शामिल है। इसमें सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 18216 करोड रूपए का सीजीएसटी और 14650 करोड रूपए एसजीएसटी का निपटारा किया। निपटारे के तहत केंद्र और राज्य सरकारो ने सीजीएसटी के लिए 34122 रूपए और एसजीएसटी के लिए 35714 करोड रूपए का राजस्व अर्जित किया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now