सिवान।पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई अर्चना ज्वेलर्स में लाखों रुपए के जेवरात लूट मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बड़े लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार सहित लूटे गए सोने के जेवरात भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सोनू साह, मनीष कुमार, कन्हाई यादव व ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह शामिल है। सभी बिहार के सिवान व गोपालगंज जिला तथा यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं।
एसपी अभिनव कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर्स में 8 हथियारबंद अपराधियों ने 20 सितंबर की देर शाम को लूट कांड को महज 3 मिनट में अंजाम दिया था। लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक सुरेश कुमार उर्फ सुभाष प्रसाद के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और 8 किलो से अधिक सोने के जेवर और करीब 7- 8 किलो चांदी के जेवर लूटकर चार मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे।
सोमवार को हुए इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें दिख रहा है कि हथियार से लैश 8 नकाबपोश अपराधी दुकान में आते हैं। जहां दुकान का एक कर्मी दरवाजा खोलता है। 6 अपराधी दुकान के अंदर घुस जाते हैं, जबकि 2 अपराधी दुकान के बाहर हथियार लहराते हुए खड़े रहते हैं। हथियार देख दुकान में मौजूद सभी लोग हाथ खड़े कर देते हैं। जिसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते है।
एसपी ने बताया कि इस बड़े लूट कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त सात हथियार,गोली सहित लूटे गए 5 किलो से अधिक सोने के जेवरात व 35 कारतूस, एक बाइक, 2 मोबाइल, जेवर रखने वाले 11 डिस्प्ले बॉक्स बरामद किए हैं। शेष अपराधियों की तलाश की जा रही है।