सिमडेगा।सिमडेगा पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग हत्या के मामले में 4 हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनो हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद किया गया है। पहली घटना रेंगारोह थाना क्षेत्र की है। 29 नवंबर को भंवरखोल बाघचट्टा निवासी भादे मांझी ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह के आधार पर गांव के ही भादे मांझी ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। इस मामले में मृतक की पत्नी जागो देवी की शिकायत पर हत्याकांड दर्ज किया गया था।
घटना की अनुसंधानोपरांत थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार को हत्यारे भादे मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्यारे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सने पत्थर को भी बरामद किया गया है। वहीं दूसरी ओर पाकरटांड थाना की पुलिस ने बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर कड़ामुखा गांव के एडवर्ड डुंगडुंग(63) की हत्या मामले में आरोपित तीन हत्यारो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितो में गांव के ही शीतल टोप्पो, रामपाल सिंह और जॉनसन सोरेंग शामिल है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की है। मालूम हो कि घटना को लेकर 29 नवंबर को मृतक के पुत्र ने मामला दर्ज कराया था।