खूंटी।
कर्रा थाना अंतर्गत साकेटोली बाजार टांड में आयोजित जतरा देखने गई नाबालिग आदिवासी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पीड़िता सोमवार को कर्रा थाना अंतर्गत साकेटोली बाजारटांड में आयोजित जतरा में अपने पड़ोस के चार बच्चों के साथ घुमने गई थी। रात में 9 बजे घर लौटने के दौरान रास्ते में दो बाइक सवार पांच युवकों ने पीड़िता को जबरन मोटरसाइकिल में बिठा लिया और एक स्थान पर ले जाकर पांचों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के साथ गए बच्चों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल गांव की एक महिला से संपर्क किया जिस पर उसने तुरंत समाजसेवी लक्ष्मी बाखला को मामले की जानकारी दी। लक्ष्मी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कर्रा पुलिस हरकत में आ गई। तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह व कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने नाबालिग छात्रा को रात करीब 12:30 बजे सावड़ा जंगल से बरामद कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पकड़ लिए जाएंगे।