भोजपुर (आरा)।
पुलिस ने सड़क लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए सोना चांदी के जेवरात और नगद रुपए भी बरामद कर ली है। पांच दिन पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा सलेमपुर मुख्य मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के अगरसंडा निवासी बसंत कुमार,उजियार टोला के शिवशंकर उर्फ कुबेर, गोरख कुमार बिंद,पवन कुमार और राकेश कुमार प्रसाद शामिल है। लूटकांड में इस्तेमाल दो बाइक और एक कार को भी जब्त किया गया है।
एसपी विनय तिवारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि लूट कांड में 7 अपराधी शामिल थे। इसमें 5 की गिरफ्तारी हुई है। शेष 2 की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा निवासी मोहित प्रसाद आरा स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर एक ऑटो में सपरिवार घर जा रहे थे, इस दौरान अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे 98 हजार नगद सहित जेवरात लूट लिए थे। एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 5 दिनों के अंदर कांड का पर्दाफाश कर दिया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बसंत कुमार पीड़ित मोहित प्रसाद के चचेरे भाई हैं और उसने ही घटना की पृष्ठभूमि तैयार की थी। पीड़ित मोहित प्रसाद के साथ बसंत भी मुंबई में मसाला का कारोबार करता था। बाद में उसे कंपनी से हटा दिया गया था। मोहित के घर आने की सूचना मिलने में चचेरे भाई बसंत ने अपराधियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।