मधेपुरा। जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर में एक साथ नदी में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इसमें चार लड़कियां और एक लड़का शामिल है। सभी की उम्र 15 साल से कम बताई गई है। इससे इलाके में मातम है और परिजन बेहाल हैं। सभी बच्चों के शव को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया है। घटना गुरुवार की है।
डूबने वाले बच्चों की शिनाख्त मनोहरपुर निवासी मुकेश ठाकुर की 13 वर्षीय पुत्री नैंसी कुमारी, महेश्वर भगत की 11 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी,गोपी भगत के 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार,चन्देश्वरी ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी,विभाष ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रुप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार कर्मा पूजा को लेकर सभी बच्चे नदी किनारे घास काटने गए थे। इस दौरान सभी बच्चे नदी में समा गए, जिसमें पांचों की मौत हो गई । बच्चों का शव ग्रामीणों की मदद से निकाला गया है।
पांचों बच्चों की मौत के बाद मृतकों के घर सन्नाटा पसर गया है और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई है। जो भी लोग इस घटना को सुनकर मनोहरपुर पहुंचते हैं उन सभी लोगों की आंखें नम हो जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह,थाना अध्यक्ष रवीश रंजन,अवर निरीक्षक रणवीर कुमार,सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।