मधुबनी
फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी व निवर्तमान विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी गुलजार देवी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। दोनों उम्मीदवारों पर बिना अनुमति वाहन में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम चुनाव प्रचार करने का आरोप है। दोनों के विरुद्ध मामला सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा दर्ज कराई गई है। दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर चुनाव प्रचार कर रही थी। बेलहा गांव स्थित चौक के निकट बड़ा हार्डिंग सरकारी जमीन पर लगाया गया है। साथ ही 2 पिकअप गाड़ी पर चार चार बड़ा ध्वनि विस्तारक बांधकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चालक से अनुमति प्रमाण पत्र की मांग की गई जिसे नहीं दिखाया गया। वहीं निवर्तमान विधायक सह निर्दलीय प्रत्याशी गुलजार देवी की वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर बिना चुनाव प्रचार की अनुमति के प्रचार किए जाने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति पत्र मांगने पर कागजात नहीं दिखाए गए।