सुपौल। आपसी विवाद में सनकी पति ने रविवार की रात पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया। बीच बचाव में आए दो अन्य भी घायल हो गए , जिसमें एक किशोर भी शामिल है। घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार की है। पत्नी सहित तीनों घायलों का पिपरा में प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों में पत्नी फूलन देवी, नीलू देवी और मोनू कुमार है, जो आपस में रिश्तेदार हैं।

पुलिस के मुताबिक पिपरा निवासी श्रवण डे और संजय डे दो भाई हैं। देर शाम को श्रवण ने अपनी पत्नी झूलन देवी के साथ अपने भाई संजय डे के तेतराही स्थित घर पर घूमने गया था। संजय डे की पत्नी नीलू देवी दोनों के लिए चाय बनाने किचन में गई थी। इस बीच श्रवण डे ने अपनी पत्नी झूलन देवी पर एसिड डाल दिया। शोर शराबा पर बचाव में आए संजय की पत्नी नीलू देवी और उसके पुत्र मोनू पर भी एसिड का अंश पड़ गया। इस पर घटना में घायल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।