Katihar: जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में बुधवार हुई पुलिस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि बारसोई पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जन प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं । घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस घटना की निंदा करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक उग्र हो गए। तथा वहां तैनात पुलिस बल के घेराबंदी को तोड़ कार्यालय में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। बाद में आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहले पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गई साथ ही भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज की गई है। पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगने की सूचना है, जिससे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। जबकि गोली लगने से घायल दो लोगों को इलाज हेतु सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारसोई थाना अंतर्गत इस उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग द्वारा कम बिजली दिए जाने एवं वोल्टेज कम की समस्या को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष तनवीर समसी के नेतृत्व में करीब 200- 300 लोगों ने बिजली विभाग के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की।
पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य घायल दो की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी और डीएम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। स्थिति नियंत्रण में है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बारसोई थाना अंतर्गत बिजली कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ करते हुए पत्थरबाजी की गई। घटना की सूचना मिलते ही बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर विधि व्यवस्था संभाला गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत एवं दो व्यक्ति घायल हुए है।