भागलपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्र भूषण कुमार ने मंगलवार बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भागलपुर में 12 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रमंडल के आयुक्त के अलावा भागलपुर,बांका,मुंगेर,जुमुई,लखीसराय,शेखपुरा,खगड़िया,बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले के डीएम, एसपी और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त जैन ने पदाधिकारियों से चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सहित सभी तरह की तैयारी पूरी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसके लिए जारी गाइडलाइन का चुनाव में पूरी तरह पालन किया जाना है। मौके पर पदाधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर नेपाल सहित पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर नजर रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य सभी तरह की तैयारियों का भी समीक्षा की गई। इसके पहले उप निर्वाचन आयुक्त के भागलपुर पहुंचने पर वहां के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, सीनियर एसपी आशीष भारती सहित अन्य पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग की टीम का स्वागत किया ।