रोहतास ।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांसा के निकट सोमवार को बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से दिनदहाड़े 9 लाख 23 हजार रुपये लूट लिये। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी अनुसार करबंदिया सर्विस पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र सिंह सोमवार की दोपहर बैंक में कैंश जमा करने जा रहे थे। इस दौरान नकाबपोश दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय हो की हाल ही में अपराधियों ने आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव स्थित पीएनबी में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में हुई फायरिंग में अपराधियों की गोली से ही उसके एक सहयोगी की मौत हो गई थी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर उपेंद्र सिंह से 9 लाख23 हजार रुपया लूट लिये । अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।