Simdega: शहरी क्षेत्र के खैरन टोली निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर में चार से पांच बदमाशों ने गुरुवार तड़के तीन बजे के करीब लूटपाट की घटना देते हुए 85 हजार नगदी और पांच लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने अधिवक्ता और उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल दंपति को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के एनएच 143 मुख्य पथ के किनारे खैरन टोली में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद के घर में बदमाश ग्रिल तोड़कर अंदर घुस गए और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने सगीर अहमद के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया. उनकी पत्नी के पैर में वार किया, जिससे उनका एक पैर टूट गया। बदमाश 85 हजार नगदी और पांच लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅच. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी है। एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से और इंटेलिजेंट तरीके से जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।