Begusarai: जिले के रत्न मंदिर ज्वेलर्स में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई लूट के विरोध में ज्वेलर्स एसोसिएशन के आवाह्न पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एक भी आभूषण की दुकान नहीं खुली। जिसके कारण दूर-दूर से आने वाले ग्राहकों को वापस लौटना पड़ रहा है। लूटकांड के शीघ्र उद्भेदन, लूट गए आभूषण की बरामदगी एवं लुटेरे को गिरफ्तार करने सहित स्वर्ण व्यवसायी के साथ लगातार हो रही घटना से सभी कारोबारी काफी आक्रोशित हैं। इन लोगों ने रत्न मंदिर से पैदल मार्च भी निकला जो विभिन्न प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा तथा प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से वार्ता की।
प्रतिनिधि मंडल के आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए हैं। आश्वासन दिया गया है कि पुलिस की टीम बनाई गई है तथा महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के उद्भेदन के लिए तीन दिन का समय मांगा गया है। बातचीत से हम सब संतुष्ट हैं, शाम में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा कि अगली रणनीति क्या होगी, दुकान कब से खुलेगी।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं व्यवसायी के प्रतिनिधि मंडल से घटनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने भी पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में सुरक्षा, सीसीटीवी लगाने, चेकिंग आदि के बिंदुओं पर बातचीत हुई है। रत्न मंदिर में हुई लूट कांड को लेकर अलग-अलग छह टीमें बनाई गई है। सभी टीम समस्तीपुर, खगड़िया, पटना सहित आसपास के जिलों में अनुसंधान कर रही है। जल्द ही लूटपाट में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आभूषण लूट कांड में लुटेरे की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम, फोटो जारी किया गया
आभूषण दुकान रत्न मंदिर ज्वेलर्स में गुरुवार को दिनदहाड़े हुए बड़ी डकैती को लेकर पुलिस की विशेष टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार खुद पूरी कार्रवाई को लीड कर रहे हैं है। इस मामले में अपराधियों की पहचान करने का दावा किया गया है।अब तक की जांच से खुलासा हुआ है कि पांच अपराधियों ने मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। जबकि गश्ती में गड़बड़ी के कारण टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि विशेष टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। सीसीटीवी की जांच में पांच अपराधियों के द्वारा लूट की घटना अंजाम देने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई है। इन लुटेरों के संबंध में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के मोबाइल नंबर 9431800011, सदर डीएसपी अमित कुमार के मोबाइल नंबर 943180017 एवं रतनपुर सहायक थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9065523018 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
टाइगर मोबाइल के तीन जवान को निलंबित किया गया
एसपी ने बताया कि गश्ती में लापरवाही के कारण नगर थाना में तैनात टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 24 प्रस्थान में गश्ती की लापरवाही का भी खुलासा हुआ। इसके बाद टाइगर मोबाइल के जवाब रवि कुमार, राजू पासवान एवं अमरदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।