खगड़िया। नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड के व्यवसायी दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतको की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी मनोज साह और उसकी पत्नी सबिता देवी के रूप में की गई। हत्याकांड को घर के कमरे में ही अंजाम दिया गया है। दंपति की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है। वहीं नगर सभापति ने मामले की जांच कर दोषी लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इधर हत्याकांड को लेकर तरह तरह की चर्चा है। घटना को लेकर एक चर्चा यह है कि 15 लाख रूपए के चक्कर में अपराधियों ने दंपति की हत्या कर दी। तो दूसरी ओर दंपति के नशेड़ी बेटे पर भी सवाल उठ रहे हे। कुछ यह भी बता रहे है कि इलाके में स्मैकरो का आतंक है। जानकारी अनुसार एक माह पूर्व नशेड़ी पुत्र ने घर में आग लगा दी थी जिससे लाखो रूपए की संपत्ति जल गई थी। हलांकि पुलिस ने तब नशेड़ी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।