Begusarai: मजदूर और समस्तीपुर में नर्सिंग होम संचालक की हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हत्यारा दिलखुश कुमार उर्फ नेपो तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली का निवासी है। पुछताछ के बाद एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दबंगों के यहां पुत्र द्वारा काम नहीं किए जाने के कारण बदमाशों ने लक्ष्मण महतो की हत्या की थी। जबकि, नर्सिंग होम संचालक नवीन ठाकुर की हत्या अवैध संबंध के चक्कर में हुई है।
एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने वाहन सहित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शेष बचे दो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। घटना में प्रयुक्त वाहन से गोली एवं खोखा के साथ नगद भी बरामद किया गया है। जबकि हथियार एवं दो बदमाशों की गिरफ्तारी की छापेमारी चल रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी दिलखुश कुमार उर्फ नेपो साइको किलर नहीं है, इसमें टारगेटेड हत्या किया था। गौड़ा निवासी लक्ष्मण पासवान के पुत्र को यह बदमाश अपने ट्रक पर जबरदस्ती खलासी के रूप में रहना चाहते थे। लेकिन वह तैयार नहीं था, जिसके कारण आक्रोशित होकर दिलखुश एवं उसके दो साथियों ने इसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
जबकि, समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र स्थित चाइल्ड केयर नर्सिंग होम के संचालक नवीन ठाकुर की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है। नवीन ठाकुर का प्रेम प्रसंग गिरफ्तार दिलखुश कुमार कि साली के साथ चल रहा था, जिसके कारण वह काफी गुस्से में था। इसी को लेकर दिलखुश अपने गांव के ही दो अपराधी मुरारी एवं छोटे के साथ निकला तथा पहले लक्ष्मण महतो की हत्या करने के बाद पटोरी जाकर नवीन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि हत्या के बाद सीसीटीवी जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया। जिसके बाद तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के एक मकई खेत से दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयोग किया गया वाहन बरामद कर लिया या गया है। वाहन से एक गोली एवं खोखा तथा नगद बरामद किया गया है। दिलखुश ने दोनों हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा हत्या में प्रयोग किया गया हथियार अपने ग्रामीण अपराधी मुरारी कुमार एवं छोटे कुमार के पास रहने की बात कही है।
दिलखुश तीन बार जेल जा चुका है तथा एक साल पहले ही जेल से छूटा है। मुरारी एवं छोटे भी जेल जा चुके हैं। इन लोगों के द्वारा एनएच-28 के बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक चालक को रोक कर लूटने की कोशिश की गई थी। इस संबंध में विशेष जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब हो कि दिलखुश कुमार उर्फ नेपो ने रविवार की देर रात करीब दो बजे थाना क्षेत्र के गौड़ा पंचायत-एक निवासी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लक्ष्मण महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। महतो घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकला था। इसी दौरान आए कार सवार अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और आगे बढ़ते चले गए। इस घटना के बाद करीब एक घंटे बाद करीब तीन बजे सुबह में समस्तीपुर जिले के पटोरी स्थित चंदन चौक के समीप चाइल्ड केयर अस्पताल संचालक नवीन ठाकुर को आवाज देकर अपराधियों ने बाहर बुलाया तथा गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही दौड़े लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।