Begusarai: । बछवाड़ा थाना क्षेत्र में 24 जुलाई से लापता दस वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने पड़ोसी के घर से बरामद किया है। परिजन ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी गुड्डू सिंह ने दो युवकों सहित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर घर के बेसमेंट में जमीन में दबा दिया था। पुलिस इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, शिवम कुमार उर्फ ओम कुमार, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह उर्फ डाकबाबू एवं नौकर सिल्लीगुड़ी निवासी महेश कुदुर को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में तनाव का माहौल है। शुक्रवार की सुबह घटना को लेकर गांव में बवाल हो गया है।
परिजन ने बताया कि 24 जुलाई को दस वर्षीय बच्ची पड़ोसी गुड्डू सिंह के आवासीय परिसर में मेहंदी तोड़ने गई थी। थोड़ी देर बाद वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया तो कुछ पता नहीं चला। लेकिन गुड्डू सिंह के आंगन में मेहंदी गिरा हुआ था। उसी दिन से पुलिस को सूचना दिया गया तो पुलिस ने गुड्डू सिंह के दो करीबी को उठाया। लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
इसके बाद फिर परिजनों की आशंका तथा सर्विलांस के आधार पर कल पुलिस ने गुड्डू सिंह के सहयोगी ओम कुमार एवं पश्चिम बंगाल निवासी नौकर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया तो उसने घटना का खुलासा कर दिया। दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद शव को गुड्डू सिंह के आलीशान मकान में स्थित बेसमेंट में छुपाने की बात कही। इसके बाद देर रात पुलिस ने गुड्डू सिंह के घर में सीढ़ी के बेसमेंट में जमीन खोदकर बच्ची का शव बरामद किया है। अर्धनग्न अवस्था में शव को पन्नी में लपेटकर जमीन में दबाया गया था। मृतका के परिजनों का कहना है कि गुड्डू सिंह के नौकर एवं उसके सहयोगी ने पुलिस के सामने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम दो लोगों ने नाबालिग को पकड़ा तथा गुड्डू सिंह ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मृतका के चाचा गोलू सिंह ने बताया कि शव को छुपाने में गुड्डू के परिजन भी सहयोग कर रहे थे। वह और उसका परिवार विवादास्पद छवि का है। इसने मानव तस्करी और शराब के कारोबार से अकूत संपत्ति इकट्ठा की है। गुड्डू सिंह के करोड़ों के बने आलिशान भवन की खुदाई की जाए तो और नर कंकाल बरामद हो सकते हैं। घटना को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी पहलुओं पर छानबीन चल रही है।